थाना उंचेहरा अंतर्गत रामपथगमन मार्ग में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है।उसी क्रम में उंचेहरा एवं सतना मार्ग के मध्य रामपथगमन मार्ग नवगवा में तेज रफ्तार के साथ सतना की ओर जा रहे स्कार्पियो वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर।इस हादसे मे ऑटो पल्टा 1 की हुई मौत 2 अन्य हुए घायल।पुलिस की मदद से जिला अस्पताल सतना में हुए भर्ती।