सोमवार को करीब 11 बजे डौला गांव निवासी मनोज के मुताबिक किसान चंद्रबोस द्वारा की गई आत्महत्या से शोकग्रस्त से उनकी चाची पुष्पा देवी को रविवार की देर रात करीब से 12 बजे हृदय गति रूकने से मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।