गणेश महोत्सव के मौके पर बप्पा पूजा सेवा समिति द्वारा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, गांधी पार्क में सात दिवसीय भागवत कथा चल रही है। चौथे दिन रविवार शाम वृंदावन की कथावाचिका दीदी राधा किशोरी जी ने संगीतमय कथा सुनाई।कथा के दौरान भजनों पर श्रोता झूम उठे और मंदिर में पूजा-अर्चना का उत्साह देखने लायक रहा। संध्या आरती तक भक्तों की भीड़ बनी रही।