कुछ वर्ष पूर्व,बड़े शहरों की तर्ज पर मोती गार्डन में पहुंचने वाले लोगो को बोटिंग का लुत्फ देने की मंशा से मोती तालाब में बोटिंग की शुरुआत की गई थी।जो काफी समय तक अच्छी चली, लेकिन पिछले 03 वर्षो यहां लोग बोटिंग करते हुए नजर नही आ रहे हैं। इसके पीछे कारण जानने का प्रयास किया गया तो सामने आया कि यहां पहले 6 बोट हुआ करती थी।