रामगंजमंडी में फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यलय के सामने अनशन पर बैठे किसान दीपेंद्र सिंह सोलंकी की देर रात ज्यादा तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। चार दिन से अन्न और दवा त्यागने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई थी। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे सीआई मनोज सिरकवार ने यह जानकारी दी।