अम्बाह में आयोजित एकदिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यशाला में शासकीय कर्मचारियों को तनावमुक्त और आनंदमय जीवन हेतु आत्ममंथन की प्रेरणा दी गई। सीईओ देवेंद्र जैन ने कहा कि दिनभर के कार्यों का मूल्यांकन आनंद का मार्ग है। मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य ,अरविंद मावई, विश्वनाथ गुर्जर, दुष्यंत तोमर, रामकेश सिंह ने आत्मचिंतन, क्षमा और संवाद पर बल दिया।