भगवान लवकुश जयंती के शुभअवसर पर निकली शोभायात्रा , क्षेत्रीय विधायक हुये शामिल शाहगढ़ में गुरुवार को भगवान लवकुश की जयंती के शुभअवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई , शाहगढ़ में हर वर्ष कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लवकुश की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है , इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई , शोभायात्रा में क्षेत्रीय सांसद सहित विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार एवम...