रविवार को संध्या करीब 5:00 बजे दो युवक मोटरसाइकिल से बर्तन, आभूषण की सफाई करने के बहाने डॉ राहुल कुमार पिता स्वर्गीय सचिंद्र रावत वार्ड नंबर 10 निवासी जलालगढ़ के आवास पर पहुंचकर बर्तन तथा आभूषण साफ करने की मांग की घर में कोई पुरुष नहीं था। सिर्फ सास पुतोह ही घर पर थी। परिवार की महिला ने आभूषण में सोने का दोनों हाथ का कंगन की सफाई करने के लिए युवक को दिया