आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पुसली निवासी के मकान में किंग कोबरा सांप दिखाई देने से परिजनों में हड़कंप मच गया बिच मकान में सांप देख परिजन घबरा गये वहीं ग्रामीणों ने इसकी सुचना आठनेर नगर परिषद के सर्प मित्र गुणवंत बर्डे को दी सर्प मित्र पुसली पहुंचे जहां उन्होंने किंग कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू किया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।