पानीपत जिले के गांव मनाना में शामलात भूमि की बोली के लिए सरपंच ने एक पट्टा सूची तैयारी की। जिसमें सरपंच ने बड़ी गलती करते हुए गांव के एकमात्र खेल स्टेडियम को भी शामलात भूमि में दिखाकर पट्टा पर देने की तैयारी कर दी थी। जिसके बाद ग्रामीण हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे।हाईकोर्ट ने शनिवार सुबह 11 बजे प्रशासन को मामले की जांच कर फैसला लेने को कहा।