उप विकास आयुक्त पश्चिम चंपारण सुमित कुमार ने मैनाटांड़ प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की और विभिन्न पंचायतों में चल रही योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया।निरीक्षण में पता चला कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत घर-घर कचरा उठाव की प्रगति अगस्त 2025 में सिर्फ 78.45 प्रतिशत रही है।