सीतामढ़ी। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को रीगा मील चौक स्थित तारकेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु जुटे और जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा। परंपरागत ढंग से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने लायक रही।