बोकारो जिले के विस्थापित ग्रामों को पंचायती राज बनाने की मांग सोमवार को को बोकारो विधायक स्वेता सिंह एवं विस्थापित अधिकार मंच ने समय लगभग दो बजे बोकारो DC अजय नाथ झा को एक ज्ञापन सौपकर इस और त्वरित कार्यवाही करने की मांग की गई।विधायक ने कही की आज बोकारो विस्थापित अधिकार मंच, जिला कांग्रेस कमिटी और इंडिया गठबंधन के सहयोग से, बोकारो इस्पात संयंत्र।