चालू वर्षा सत्र के दौरान बिरसा क्षेत्र में 01 जून से 4 सितंबर 2025 तक 916 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 860 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। कार्यालय अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बिरसा तहसील में 21 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। चालू वर्ष सत्र में 01