गणित पूजा को लेकर जामतारा तथा मिहीजाम मैं अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए sp राजकुमार मेहसाना अपनी सारी आलय बुधवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि पुलिस बल के जवान सर्दी की अलावे सिविल ड्रेस में सी नजर आएंगे ताकि कोई भी शरारती तत्व उपद्रव नहीं कर सके।