शिवगंज के नीलकंठ पहाड़ी स्थित सरिया देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री प्रजापति कुंभकार समाज का वार्षिक मेला आयोजित हुआ। मेले में आसपास के गांवों से समाज के लोग पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मां सरिया देवी के दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की। मुख्य मेहमान पूर्व विधायक संयम लोढ़ा का समाज के लोगों ने साफा व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।