मंगलवार को किन्नौर जिले के सांगला तहसील के रहने वाले आशीष नेगी का एमबीबीएस के तौर पर पीएचसी लालसा में चयन हुआ है वही वह अपनी सेवाएं पीएचसी लालसा जिला शिमला में देंगे।आपको बता दे कीउन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है।यह डॉक्टर आशीष नेगी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैऔर उनके परिवार और समुदाय के लिए गर्व की बात है उनके इस चयन से गांव में खुशी की लहर है।