करेली डी एम पैलेस में आयोजित विश्व हिंदू परिषद चिंतन शिविर का सफल समापन हुआ जिसमें एम पी छत्तीसगढ़ के प्रमुख संतों ने भाग लिया महामंडलेश्वर अखिलेशस्वनंद गिरि महाराज ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की भूमिका के विषय पर चर्चा की इस मौके पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए गढ़ मान्य नागरिक उपस्थित रहे यह जानकारी रविवार करीब 5बजे प्राप्त हुई