शुजालपुर में 75 साल अनाज व्यापारी भवानी शंकर बाहेती का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने जीवित रहते ही नेत्रदान की इच्छा जताई थी। परिजन ने उनकी इच्छानुसार नेत्रदान किया। जिला अस्पताल शाजापुर की टीम ने नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कराई। बाहेती परिवार की अंगदान करने की प्रक्रिया पुरानी है। 2012 में उनकी पोती महक को 6 साल की उम्र में लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत ।