थाना शाहाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में अंकित कुमार वासी गांव खरिंडवा हाल वासी सैक्टर-5 थानेसर कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसके बड़े भाई की मौत हो गई है। मामला दर्ज करके जांच की गई। एक आरोपी पंकज को मामले में गिरफ्तार कर जेंल भेज दिया था।टीम ने गैर इरादतन हत्या मामले मे दूसरे आरोपी विकास उर्फ़ राहुल उर्फ़ गेमवाला वासी सरस्वती कॉलोनी कुरुक्षेत्र को काबू कर लिया है।