दुधला मंडी में लावारिस खड़ी कार की डिक्की में 13 वर्षीय बच्चे की लाश मिली है। मृतक गोलू उर्फ गौरव 4 बहनों का इकलौता भाई था और पिछले 3 दिनों से लापता था। बता दें कि इससे पहले गोलू के घर फिरौती का लेटर भेजा गया था जिसमें 4 लाख रुपए और गहनों की मांग की थी।