कायमगंज कोतवाली के गांव शिवरई मठ में एक विवादित मकबरे के पास कब्र खोदने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।वृद्ध अफसर खान के निधन के बाद उनके परिजन खान बहादुर बाबा सैयद के मकबरे के सामने कब्र खोदने लगे।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने कब्र खुदाई रुकवा दी। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी और व्यापारी नेता राबेज बंटी खा ने प्रभारी वार्ताकी