राष्ट्रीय पोषण माह के तहत रामपुर सर्कल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन आज गुरुवार करीब 11:00 आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि ठाकुर ने बताया कि जागरूकता शिविर का उद्देश्य समुदाय को संतुलित आहार, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाना है। लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करना है।