बांसी तहसील क्षेत्र के खेसरहा थाना अंतर्गत देवरी गांव में 23 वर्षीय युवक सोमू की जहर खा लेने से मौत हो गई। उसके भाई मुकेश ने तहरीर देकर थाने पर कहा है कि कुछ लोगों ने उसे प्रताड़ित किया जिससे उसने जहर खा लिया। शनिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे थाना प्रभारी खेसरहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 108 बीएनएस पंजीकृत कर लिया गया है।