सदर तहसील के,त्रिपुला विद्युत उपकेंद्र पर,सोमवार को हजारों की संख्या में पहुंचे,बिजली विभाग के,संविदा कर्मचारियों ने,अपनी मांगों को लेकर जिम्मेदार पदों पर बैठे,बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ,धरना प्रदर्शन किया है।कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी रहती है। जिसकी वजह से उन्हें,समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन उनका समय पर मानदेय नहीं दिया जाता।