जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत परछोड़ में मूसलाधार बारिश ने खूब तबाही मचाई है। भारी बारिश से लाहडी भाटी और काथलू गांव के घरों में ऊपरी पहाड़ी से बहता हुआ मलबा घरों में घुस गया है। एक निजी पेट्रोल पंप में भी करीब आठ फीट तक मलबा घुसने से भारी नुकसान हुआ है।भारी मात्रा में मलबा व पानी के कारण पेट्रो पदार्थों के खराब होने की आशंका है।