गुना में ईद मिलादुन्नबी पर इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टर लगाने युवक से मारपीट और लूटपाट के मामले में 8 सितंबर दोपहर को सकल हिंदू समाज ने एसपी को मंत्र उच्चारण कर ज्ञापन दिया। मारपीट लूटपाट के आरोपी पकड़ने पर एसपी को धन्यवाद दिया। अन्य दोषी लोगों की जांच कर कड़ी कार्यवाही की सकल हिंदू समाज ने मांग की। निन्दनीय घटना की कड़ी निंदा की।