दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी के निदेशानुसार अंचलाधिकारी एकमा ने गुरुवार को करीब 3:00 बजे क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल एवं विसर्जन शोभा यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयोजकों से सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था ,स्वच्छता, पेयजल एवं भीड़ नियंत्रण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।