घाटोल कस्बे वासु पिक्चर दिगंबर जैन मंदिर में दिनांक 3-8-2025 की रात्रि हुई चोरी की वारदात को लेकर प्रार्थी सेठ राजमल पिता पन्नालाल जैन निवासी घाटोल द्वारा घाटोल थाने में दी रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया था।सोमवार शाम 7बजे घाटोल थाना अधिकारी निर्भयसिंह राणावत द्वारा प्रेस नोट जारी करके जानकारी देते हुए बताया कि प्रोक्सान वारंट रमेश उर्फ रमिया को गिरफ्तार किया।