खरगोन जिले में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। मगर खेडी के पास दूध से भरा कंटेनर पलट गया कंटेनर में वाराण मिल्क कंपनी के दूध के पैकेट भरे थे। हादसे में कंटेनर ड्राइवर गुरमीत सिंह 35 वर्ष से घायल हो गया है। वह राजस्थान के पदमपुर का रहने वाला है।चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।