जेजे कॉलोनी में रहने वाली रूपा की हत्या के बाद लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग डाबरी थाने पहुंचे और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी बहस हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। परिजनों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने सड़क जाम करने की धमकी दी और थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।