विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से अपहृत हुई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि अपहृत किशोरी को चिकित्सकीय जांच के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस कांड के आरोपी झहुरा गांव निवासी कुमोद कुमार को गिरफ्तार किया।