सरैयाहाट/हंसडीहा हटिया परिसर स्थित यज्ञ पंडाल में गणेश चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के लिए कथा के पांचवें दिन सोमवार 8:00 p.m को भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ा। वृंदावन से पधारे कथा वाचिका पुजा दिव्या देवी द्वारा कृष्ण बाल लीला पुतना वध, कृष्ण भजन संकीर्तन से भक्त भाव विभोर होकर झुमते दिखे।