भोपाल के छह बड़े घाटों पर शनिवार सुबह से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया। बड़ी मूर्तियों को क्रेन से और छोटी प्रतिमाओं को कुंड में विसर्जित किया जा रहा है। शहर में कुल 33 स्थानों पर कुंड और स्टॉल बनाए गए हैं, जहां भक्त ढोल-ढमाकों के साथ बप्पा को विदाई दे रहे हैं। देर रात तक विसर्जन की प्रक्रिया चलेगी|