बद्दी पुलिस ने जानकारी देते हुए शुक्रवार शाम 5:00 बजे बताया कि दिनांक 11-09-2025 को बीट बगहेड़ी के फॉरेस्ट गार्ड धरम सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान बगहेड़ी-टिक्करी मार्ग पर एक पिकअप वाहन (HP28-4990) को रोका गया। वाहन की जांच करने पर इसमें अवैध खैर की लकड़ी भरी हुई पाई गई। वाहन चालक की पहचान बलदेव सिंह निवासी मौड़ा, जिला रूपनगर पंजाब के रूप में हुई, जो लकड़ी से