कसरावद हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलगोन में शासन की साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9वीं के 26 बालिकाओं और 24 बालकों को साइकिलें वितरित की गईं। प्राचार्य बी.एल. केशरे ने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य और साइकिल वितरण प्रभारी मौजूद रहे। जानकारी मंगलवार दोपहर 3 बजे के लगभग।