पिछले तीन माह में लगातार हुई तेज बारिश से क्षेत्र के कई चकों के हजारों बीघा में खड़ी फसलों के खराब होने से किसानों के अरमान मिट्टी में मिल गए है। लगातार कई बार हुई बरसात के बाद पानी की निकासी के अभाव के चलते बरसात का दौर थमने के बाद आज भी हजारों बीघा में कई फीट पानी खड़ा है। आलम यह है कि जिन खेतों में आज नरमा-कपास व धान की फसलें लहलहाती दिखनी चाहिए थी ।