बहराइच जिले के शहर के पीपल तिराहे से गुदड़ी रोड पर शनिवार को पोल पर चढ़ा नगर पालिका परिषद का बिजली कर्मी फाल्ट सही कर रहा था। इसी दौरान बिजली आपूर्ति शुरू होने से करंट से कर्मी की हालत बिगड़ी। वह नीचे आ गिरा। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। वही इलाज जारी है।