कांग्रेस नेता व लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर अररिया में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आगामी 24 अगस्त को राहुल गांधी बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ अररिया में रोड शो करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन से पहले ही शनिवार को दोपहर 3 बजे के करीब पूरा शहर चुनावी रंग में रंगा नजर आया।