फरसगांव नगर के तालाब परिसर सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है,वही संबंधित ठेकेदार के द्वारा तालाब परिसर में बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण किया गया है,ऐसे में गणेश भगवान की प्रतिमा विसर्जन करने में परेशानी होगी।बुधवार को 6 बजे प्रवीण राव ने समस्या को MLA नीलकंठ टेकाम को अवगत करवाए,विधायक द्वारा CMO को रेत हटवाने निर्देश किए।ताकि गणेश विसर्जन में कोई परेशानी न हो।