सुंदरनगर उपमण्डल की भनवाड पंचायत के पटयोडा वार्ड में रमेश कुमार की दोमंजिला गौशाला ढह गई। गनीमत यह रही कि गौशाला में बंधे दो बैल, दो बकरे और एक बकरी मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। पंचायत प्रधान उर्मिला देवी ने सोमवार शाम 4 बजे बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत प्रधान उर्मिला देवी और हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।