ग्राम डोंगी में चाचा और भतिजा ने मिलकर महिला के घर तोड़ने और महिला से मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में आरोपियों के द्वारा महिला के घर की छप्पर तोड़ने और महिला को टंगली के बेट से मारपीट किया जा रहा है। महिला की आरोप है कि रतनपुर पुलिस आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराओं के तहत कार्यवाही की है।जिससे आरोपियों की हौसले बुलंद हो गए हैं।