पाली स्थित सरकारी अस्पताल को जाने वाला कच्चा रास्ता बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उक्त के संबंध में जिम्मेदारों से मामले को संज्ञान में लेते हुए रास्ते को पक्का कराए जाने की मांग की है। ताकि मरीजों एवं उनके तीमारदारों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।