कैराना तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात करीब आठ बजे मिली जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतावाला में अवैध मिट्टी खनन कर होने वाले वाहनों के आवागमन से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन वाहनों ने टक्कर मारकर करीब 11 विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त कर दिए हैं, जिससे आपूर्ति ठप हो गई।