गांव नापाखेडी़ के किसानों का निवेदन है कि ग्राम नापाखेडी़ पाल्याखुर्द बाहाम्णखेडी़ तहसील खाचरौद जिला उज्जैन में हम किसानों के द्वारा अपनी अपनी भुमि पर फसल सोयाबीन बोई थी यह कि प्राकृत्ति कारणों से हम किसानो की फसलों में बिमारी लगने से तथा अन्य प्राकृत्ति कारणो से हम किसानों की फसल खराब हो गई है तथा हमे काफी नुकसान हुवा है तथा लगभग लगभग फसल नाट हो चुकी है