इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना स्थानीय पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण किया और पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोयलाबास चेक पोस्ट का निरीक्षण कर सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।