आमेट बस स्टेण्ड पर संचालित सुलभ शौचालय संचालक द्वारा महिलाओ से व शौच करने वालो से अवैध रूप से वसुली करने का आरोप लगाते आमलोगो नेअधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौपा व वसुली रोकने की मांग की । बताया महिलाओ से टॉयलेट के नाम से दस रुपये अवैध वसुल रहा मना करने पर झगड़े पर उतारू हो जाता हैं। कार्यवाही की मांग की गई।