बाड़मेर मे ग्राम खानियानी (गड़रारोड़ क्षेत्र) निवासी तगाराम के 28 सितम्बर से सूरत (गुजरात) में लापता होने एवं अपहरण की आशंका को लेकर परिजनों व ग्रामीणजनों ने मंगलवार दोपहर 2.00 बजे जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नरेंद्र सिंह मीणा को को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से परिजनों ने शीघ्र कार्रवाई कर तगाराम का पता लगाने एवं परिजनों को न्याय दिलाने की माँग की गई।