औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरस्वती हाइटेक सिटी के पास मंगलवार को उस समय लोगों में अफरा तफरी मच गई। जब एक युवक का शव साड़ी में लपटा हुआ नाले में देखा गया। जिसकी खबर फैली तो आसपास के लोगों की भारी भीड़ छूट गई। सूचना होने पर स्थानी पुलिस के साथ फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच में जुड़ गई है।