अदलहाट थाना क्षेत्र के बरीसलाहपुर गांव के पास नहर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के सिकिया गांव निवासी संजय यादव पुत्र जोखू यादव 32 वर्ष ईंट लादकर जमालपुर गया था। ईंट उतारकर घर लौटने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई।